निर्वाचन आयोग ने आज उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर की विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है । ऐसे ही रामपुर की विधानसभा सीट आजम खान की विधायकी रद होने के बाद खाली हुई है। चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि 5 दिसंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा। इसके साथ चुनाव आयोग ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है।
