राजधानी दिल्ली में आखिरकार वह दिन आ गया जब जीते हुए 250 पार्षद आज महापौर और उपमहापौर चुनेंगे। दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होना है। इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी। वहीं, चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी ने वोटिंग में शामिल न होने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को सबसे पहले एमसीडी के सभी नव निर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके तुरंत बाद बैलेट पेपर के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबरॉय हैं और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेखा गुप्ता हैं। ऐसे ही आम आदमी पार्टी की ओर से डिप्टी मेयर के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल और भाजपा की ओर से कमल बागड़ी हैं। दिल्ली नगर निगम में प्रथम नागरिक यानी मेयर बनने के लिए 138 वोट चाहिए। बीजेपी को इस चुनाव में महज 104 वार्ड पर जीत मिली थी। सभी निर्वाचित 250 पार्षद दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से 14 मनोनीत विधायक मेयर के चुनाव में वोट करेंगे।
previous post