चुनाव आयोग आज पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का करेगा एलान, दिल्ली में आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

चुनाव आयोग आज पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का करेगा एलान, दिल्ली में आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय चुनाव आयोग आज राजधानी दिल्ली में दोपहर करीब 12 बजे राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने जा रहा है।  सोमवार 12 बजे चुनाव आयोग (Election Commission) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि आयोग इन राज्यों में चुनावी की तारीख की घोषणा करने वाला है। 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा, 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा, 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़, 119 सदस्यों वाली तेलंगाना और 40 सदस्यों वाली मिजोरम में विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है। राजनीतिक पार्टियां पहले से ही इन राज्यों में एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी बचा है।‌

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (CEC) ने गुरुवार को कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। चुनाव में धनबल, मुफ्त की रेवड़ियों आयोग के रडार पर होंगी। सीईसी की अगुवाई में 17 सदस्यीय दल तेलंगाना में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए हैदराबाद में है।

Related posts

मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा सपा की टोपी उतार भगवा रंग पहनने के लिए तैयार, यहां करेंगी भाजपा की सदस्यता ग्रहण

admin

BJP National General Secretary Kailash vijayvargiya Statement मध्य प्रदेश में विधायक का टिकट मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- “चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं, अपन तो बड़े नेता हो गए हैं, अब हाथ-बाथ जोड़ने का नहीं, भाषण दो और निकल जाए”

admin

WATCH VIRAL VIDEO : पार्टी की मीटिंग में बवाल : आम आदमी पार्टी के विधायक को उनके ही कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, भाजपा ने साधा निशाना, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment