- World Famous Eiffel Tower Bomb Threat : दुनिया के सात अजूबों में शुमार, एफिल टॉवर का दीदार करने पिछले साल करीब 62 लाख टूरिस्ट पहुंचे थे। साइट के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार संगठन SETE ने घोषणा की कि बम डिस्पोजल विशेषज्ञ और पुलिस परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं। लेवल 1 पर एक रेस्टोरेंट की भी छानबीन की जा रही है। एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “इस तरह की स्थिति में ये एक सामान्य प्रक्रिया है, जो हालांकि दुर्लभ है।
फ्रांस के पेरिस स्थित एफिल टावर को उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस ने एफिल टॉवर को खाली करा लिया है। पेरिस पुलिस ने कहा कि दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक पेरिस के एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने बताया कि धमकी के बाद एहतियात के तौर पर एफिल टॉवर को खाली करा लिया गया। इसके साथ ही इसे शनिवार को जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सेंट्रल पेरिस में स्थित एफिल टावर की तीन मंजिलों को खाली करा लिया गया है। इसके साथ ही एफिल टावर पर बम निरोधक दस्ता भेजा गया है। मौके पर पुलिस की कई टीमें तैनात हैं। एफिल टावर के आसपास बम की तलाश की जा रही है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्मारक के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है। साथ ही पर्यटकों को टावर से दूर रहने को कहा गया है।
एक प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार को दोपहर 1:30 बजे बम की धमकी मिली थी, इसके तुरंत बाद टूरिस्टों को तीनों मंजिलों और स्मारक के नीचे के चौक से हटा दिया गया।
एफिल टॉवर की सुरक्षा की बात करें तो टॉवर के साउथ पिलर पर एक पुलिस स्टेशन है। जहां भारी संख्या में पुलिस तैनात रहती है। परिसर में प्रवेश करने से पहले टूरिस्टों को कड़ी सुरक्षा निगरानी से होकर गुजरना पड़ता है। जांच के दौरान पुलिस पर्यटकों को वीडियो सर्विलांस से होकर गुजरना पड़ता है।
बता दें कि एफिल टॉवर पर निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ और 31 मार्च 1889 को समाप्त हुआ था। 1889 के वर्ल्ड फेयर के दौरान दो मिलियन पर्यटकों ने एफिल टॉवर को निहारा था. एफिल टॉवर की रात के समय तस्वीरें खींचना गैरकानूनी माना जाता है. साथ ही टॉवर की लाइट्स कॉपीराइट के तहत आती हैं। लिहाजा रात के समय अगर कोई एफिल टॉवर की तस्वीरें क्लिक करना चाहता है तो उसे सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है।