अगले साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हर साल कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मेहमान के तौर पर उपस्थित रहते हैं। भारत सरकार की ओर से यह सिलसिला काफी वर्षों से चला रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस संदेश को राष्ट्रपति फत्ताह अल-सिसी को सौंपा है।
भारत का मिस्त्र के साथ पुराना राजनीतिक और सैन्य संबंध रहा है। बता दें कि साल 2014 में केंद्र की सत्ता पर भाजपा के काबिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुस्लिम देशों के साथ संबंध बेहतर किए हैं। जिसमें सऊदी अरब, कतर यूएई आदि खाड़ी देशों में भारत के संबंधों में मजबूती आई है।