उत्तराखंड में आज एक बार फिर धरती डोल गई। शनिवार शाम 4:25 पर उत्तराखंड के ऋषिकेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई। भूकंप के झटके 4 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप आते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। इससे पहले भी मंगलवार को उत्तराखंड में भूकंप के झटके लगे थे। उस समय भी कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ था।