तुर्की के बाद शनिवार को दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर (Ecuador) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 दर्ज की गई है। राहत बचाव कार्य जारी है। एजेंसी के मुताबिक गुयास में आया भूकंप इतना भीषण था कि उसे पूरे शहर में महसूस किया गया। कई घरों और इमारतों को इससे गंभीर नुकसान पहुंचा और 16 लोगों की मौत हो गई। एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए थे। भूकंप का केंद्र गुयास से करीब 80 किलोमीटर दक्षिण में बताया जा रहा है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुलेरमो लासो ने संवाददाताओं से कहा कि भूंकप के कारण लोगों में ‘‘निश्चित ही दहशत फैल गई’’।
previous post