उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली है। रविवार की रात करीब 9:56 मिनट पर देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र देहरादून में 5 किमी की गहराई पर स्थित था। लोगों ने भूकंप के झटके महसूस करते ही पंखे हिलने और कंपन्न होने की जानकारी भी दी है। हालांकि, भूकंप से किसी नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं है। फिलहाल नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला देहरादून में 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया है। भूकंप के संबंध में तहसीलों से सूचना प्राप्त की जा रही है । लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है ।
देहरादून में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.1 रिक्टर स्केल की रही तीव्रता
next post