यूपी विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश के पुलिस और प्रशासन से गुस्साए हुए हैं। अखिलेश का आरोप है कि यूपी का प्रशासनिक अमला भाजपा सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करने से पहले अखिलेश ने मंच से पुलिसवालों की तरह इशारा करते हुए जमकर बरसे। यही नहीं सपा प्रमुख अखिलेश ने मर्यादा भी भूल गए। उन्होंने पुलिस वालों को ‘बदतमीज’ बताया और बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पूर्व कानपुर के कमिश्नर कन्नौज से बीजेपी प्रत्याशी असीम अरुण पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा। अखिलेश यादव का यह तेवर देखकर पुलिस वाले भी चुपचाप खड़े रहे।