नंत चतुर्दशी पर पूरे देश भर में भगवान गणपत को विदाई दी गई। महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान गुजरात बिहार और उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों में बप्पा की प्रतिमाएं विसर्जित की गई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गणेश विसर्जन के दौरान लाखों की संख्या में लोग उमड़े। इस दौरान बप्पा की विदाई के दौरान लोगों की आंखें नम रहीं। विदाई की वेला में सभी भक्त आराध्य भगवान गणेश को देखकर भावुक नजर आए। लेकिन गणेश विसर्जन के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा में रहा।
एक छोटी बच्ची गणपत को विसर्जन के लिए लिए जाते समय बप्पा से लिपट गई। यह बच्ची बप्पा की गोद में बैठ गई। घरवाले समझाते रहे लेकिन यह छोटी बच्ची भगवान गणेश विसर्जन के लिए जाने नहीं दे रही थी। यह बच्ची रोते हुए कह रही थी कि बप्पा को न ले जाओ। आखिरकार इस बच्ची को परिजनों ने बप्पा की प्रतिमा से अलग किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें– हिमालय दिवस पर परमार्थ निकेतन में सीएम धामी ने हिमालय संरक्षण के लिए दिलाई शपथ, पुस्तक का किया विमोचन