डॉ शैलेंद्र सिंह को उत्तराखंड संघ का प्रांत प्रचारक नियुक्त किया गया, चंद्रशेखर बने सह प्रचारक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

डॉ शैलेंद्र सिंह को उत्तराखंड संघ का प्रांत प्रचारक नियुक्त किया गया, चंद्रशेखर बने सह प्रचारक

हरियाणा के पानीपत शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए हैं। बैठक में संघ की शाखाओं को बढ़ाने, समाज तोड़ने वाली ताकतों को नाकाम करने, महिलाओं को सीधे शाखा से जोड़ने जैसे मुद्दों पर अहम प्रस्ताव पारित हुए। मंगलवार को बैठक के आखिरी दिन सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने संघ के एजेंडे को मीडिया के सामने रखा। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में नए प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। ‌इसके साथ ही पौड़ी के रहने वाले चंद्रशेखर को सह प्रचारक नियुक्त किया गया। बैठक में कई पदाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। बता दें कि शैलेंद्र सिंह देहरादून में इससे पहले प्रचारक के रूप में काम कर चुके हैं। डॉक्टर शैलेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं और उन्होंने रुड़की से एमटेक किया हुआ है। साथ ही पीएचडी भी की है. इससे पहले डॉक्टर शैलेंद्र सिंह नागपुर में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के बड़े नेता भैया जी जोशी के पीए भी रह चुके हैं। उत्तराखंड से पहले डॉक्टर शैलेंद्र सिंह पर जयपुर में प्रांत प्रचारक पद पर तैनात थे।

Related posts

विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने एसएसपी को हटाया

admin

उत्तराखंड की धामी सरकार आज पेश करेगी अपना बजट, युवाओं, महिलाओं और किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात

admin

Uttarakhand Geeta Shlok : उत्तराखंड के स्कूलों में रोज पढ़ाया जाएगा श्रीमद्भागवत गीता का एक श्लोक, प्रदेश की धामी सरकार का बड़ा फैसला

admin

Leave a Comment