डॉ शैलेंद्र सिंह को उत्तराखंड संघ का प्रांत प्रचारक नियुक्त किया गया, चंद्रशेखर बने सह प्रचारक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

डॉ शैलेंद्र सिंह को उत्तराखंड संघ का प्रांत प्रचारक नियुक्त किया गया, चंद्रशेखर बने सह प्रचारक

हरियाणा के पानीपत शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए हैं। बैठक में संघ की शाखाओं को बढ़ाने, समाज तोड़ने वाली ताकतों को नाकाम करने, महिलाओं को सीधे शाखा से जोड़ने जैसे मुद्दों पर अहम प्रस्ताव पारित हुए। मंगलवार को बैठक के आखिरी दिन सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने संघ के एजेंडे को मीडिया के सामने रखा। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में नए प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। ‌इसके साथ ही पौड़ी के रहने वाले चंद्रशेखर को सह प्रचारक नियुक्त किया गया। बैठक में कई पदाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। बता दें कि शैलेंद्र सिंह देहरादून में इससे पहले प्रचारक के रूप में काम कर चुके हैं। डॉक्टर शैलेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं और उन्होंने रुड़की से एमटेक किया हुआ है। साथ ही पीएचडी भी की है. इससे पहले डॉक्टर शैलेंद्र सिंह नागपुर में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के बड़े नेता भैया जी जोशी के पीए भी रह चुके हैं। उत्तराखंड से पहले डॉक्टर शैलेंद्र सिंह पर जयपुर में प्रांत प्रचारक पद पर तैनात थे।

Related posts

Rishikesh-Karnprayag rail project : उत्तराखंड में यानोत्री हाईवे पर सिल्कायरा टनल आर-पार हुई 

admin

नाबार्ड स्टेट क्रेडिट सेमिनार के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा- “कमजोर और जरूरतमंद लोगों के पास योजनाओं का लाभ जरूर पहुंचे”

admin

उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों की हड़ताल पर 6 महीने का लगाया बैन, आदेश का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

admin

Leave a Comment