उत्तराखंड मसूरी की रहने वाली डॉक्टर मृणालिनी भारद्वाज ने पिछले दिनों पुणे में आयोजित मिसेज इंडिया एंप्रेस ऑफ द नेशन साल 2030 सीजन 4 में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीतकर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। जिसके बाद वह आगामी सितंबर में मनीला फिलीपींस में आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता में मिसेस टूरिज्म यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पुणे में हुई इस प्रतियोगिता का आयोजन दीया पेजेंट के कार्ल और अंजना ने किया था। विगत एक माह से चल रही इस प्रतियोगिता के ऑडिशन राउंड में पूरे देश से 200 महिलाओं का चयन किया गया था। डॉ. मृणालिनी मसूरी के प्रख्यात इतिहासकार गोपाल भारद्वाज और शिक्षाविद बीना भारद्वाज की बेटी हैं। उनके पति चरणजीत साहनी इनवेसमेंट बैंकर हैं। मृणालिनी की प्रारंभिक शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीजेस एंड मेरी स्कूल मसूरी से हुई है। इसके बाद उन्होंने भारतीय विद्यापीठ पुणे से बीएएमएस और हैदराबाद एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया से मास्टर्स इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट किया है।