Uttarakhand: देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल में धामी सरकार बनाएगी साइकिल ट्रैक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand: देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल में धामी सरकार बनाएगी साइकिल ट्रैक

उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में जल्द ही अब साइकिल ट्रैक दिखाई देंगे। ‌ उत्तराखंड की धामी सरकार ने नगरी क्षेत्रों में वाहनों के बढ़ते दबाव और प्रदूषण से बचाने के लिए यह फैसला लिया है। ‌सरकार अब साइकिल ट्रैकों का निर्माण करेगी। इसकी शुरुआत चार मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल से होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इन चारों जिलों में 50-50 किमी का साइकिल ट्रैक बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने नौ पर्वतीय जिलों में भी साइकिल ट्रैक बनाए जाने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि राज्य को जो 975 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य मिला था, उसके सापेक्ष अब तक करीब 1092 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा चुका है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता को बढ़ाना होगा, इसमें जिलाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।उन्होंने राज्य में पारंपरिक जल स्रोतों और नदियों को सूखने से बचाने और उन्हें नया जीवन देने के उद्देश्य से स्प्रिंग व रिवर रिजुवनेशन बोर्ड बनाए जाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सभी 13 जिलों में स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली एक-एक ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts

चार धाम यात्रा को लेकर धामी सरकार जारी करेगी गाइडलाइन, श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाएंगे नए नियम

admin

Uttrakhand: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश , सीएम धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया, अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश 

admin

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की आलाकमान ने हनक ढीली की, भाजपा से 6 साल के लिए किया गया बर्खास्त

admin

Leave a Comment