Uttarakhand उत्तराखंड की धामी सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर, यहां मिली नई तैनाती, देखें शासनादेश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 4, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand उत्तराखंड की धामी सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर, यहां मिली नई तैनाती, देखें शासनादेश

उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़े स्तर पर पुलिस विभाग में ट्रांसफर किए हैं। पिछले दिनों दीपम सेठ के डीजीपी पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस विभाग में फेरबदल किए गए हैं। धामी सरकार ने 5 आईपीएस 14 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किये हैं। बुधवार शाम को शासनादेश भी जारी कर दिए गए। आईपीएस धीरेंद्र गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस यशवंत सिंह से सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अब आईपीएस यशवंत सिंह पर सिर्फ पुलिस अधीक्षक सीआईडी की जिम्मेदारी रहेगी। इसके अलावा आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एसपी उत्तरकाशी से हटाकर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है। 

वहीं आईपीएस ममता बोहरा को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। इसके साथ ही आईपीएस सरिता डोभाल को अब पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है। इधर, पीपीएस अधिकारियों में एएसपी हरबंस सिंह को नैनीताल से ट्रांसफर कर अल्मोड़ा एएसपी बनाया गया है। जया बलोनी को एसपी कोटद्वार से एसपी देहात देहरादून, एएसपी शेखर चंद्र सुयाल को पीटीसी से हटाकर एसपी देहात हरिद्वार, एएसपी पंकज गैरोला को एसपी यातायात हरिद्वार से एसपी सिटी हरिद्वार, स्वतंत्र कुमार को एसपी सिटी हरिद्वार से 31 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर का चार्ज दिया गया है। 

इसी क्रम एसपी देहात हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह एसडीआरएफ, मिथिलेश कुमार सिंह एसडीआरएफ से ट्रांसफर कर एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर, चंद्रमोहन सिंह को एसटीएफ से एसपी कोटद्वार, मनोज कुमार कत्याल को एएसपी ऊधमसिंहनगर से पीटीसी नरेंद्र नगर, उत्तम सिंह नेगी को पीएसी रुद्रपुर से एएसपी ऊधमसिंहनगर, एसपी देहात देहरादून लोकजीत सिंह को एसपी क्राइम व यातायात हरिद्वार, राजन सिंह को आईआरबी द्वितीय से पुलिस मुख्यालय और चंद्रशेखर अंथवाल को एएसपी मुख्यालय से उपसेनानायक आईआरबी द्वितीय ट्रांसफर किया गया है।

Related posts

16 जून 2013 में उत्तराखंड में तबाही का खौफनाक मंजर आज भी लोग नहीं भूल पाए

admin

New Parliament Building Inaugurated : बहिष्कार : संसद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन में कांग्रेस समेत 19 विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने कहा- हम नहीं जाएंगे, विपक्ष की मांग, उद्घाटन समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए

admin

VIDEO : पठान फिल्म को लेकर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, “भगवा का अपमान करने वालों का मुंह तोड़ देंगे”, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment