Uttarakhand Dhami Government Cabinet Meeting 33 proposals Passed : जुलाई में पहली कैबिनेट की आयोजित बैठक में धामी सरकार ने 33 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, जानिए महत्वपूर्ण फैसले - Daily Lok Manch uttarakhand Dhami Government Cabinet Meeting 33 proposals Passed
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand Dhami Government Cabinet Meeting 33 proposals Passed : जुलाई में पहली कैबिनेट की आयोजित बैठक में धामी सरकार ने 33 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, जानिए महत्वपूर्ण फैसले

Uttarakhand Dhami Cabinet Meeting 7 July 2023

इस महीने जुलाई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में पहली कैबिनेट की बैठक आयोजित की। बैठक में धामी सरकार ने 33 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, गणेश जोशी, प्रेमचंद्र अग्रवाल और सुबोध उनियाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद सचिव मुख्यमंत्री, शैलेश बगोली ने मीडिया से बात करते हुए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी। धामी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को दी मंजूरी। पर्यटन विभाग के अंतर्गत जार्ज एवरेस्ट स्टेट मसूरी को पीपीपी मोड पर दिया जाएगा। 15 साल के लिए दिया जाएगा लीज पर, 60 करोड़ की आय होगी। विद्यालय शिक्षा विभाग में मृतक संवर्ग में 2364 पदों पर आउट सोर्स से भरा जाएगा। बीपीएल परिवार को मिलने वाले तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने की योजना रहेगी जारी। वैकल्पिक ऊर्जा के अंतर्गत विद्युत नियामक आयोग के कुछ विषयों को विधानसभा में रखा जाएगा। वित्त विभाग के अंतर्गत लघु बचत योजना के कर्मचारियों को वित्त विभाग में समायोजित किया जाएगा। 31 कर्मचारी होंगे समायोजित। सहायक लेखा अधिकारी के पदों में पदोन्नति के लिए नियमावली बनेगी। प्रदेश भर में इसके तहत होगी पदोन्नति। वित्त विभाग में वन टाइम सेटलमेंट 2023-24 स्कीम को मिली कैबिनेट की मंजूरी। उत्तराखंड राज्य में माल एवम सेवा अधिकार में अपीलीय पीठ का हुआ गठन। देहरादून के आढ़त बाजार में सड़क चौड़ीकरण का विषय। बाजार शिफ्टिंग को ब्राह्मणवाला में सरकारी भूमि एमडीडीए को दी गई। आवास विभाग के अंतर्गत आढ़त बाजार के प्रभावितों के पुनर्वास के लिए बनी नीति। उत्तराखंड क्लीनिकल एस्टेब्लिसमेंट एक्ट में संशोधन को मिली मंजूरी। 50 बेड से कम के अस्पतालों को रजिस्ट्रेशन शुल्क में दी जाएगी छूट। राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि योजना में गैप फंडिंग को मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना को मंजूरी। गंगा के किनारे पांच किमी कारीडोर में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि योजना को स्वीकृति। पर्यटन विभाग के पटेलनगर मुख्यालय में अब पीपीपी मोड में बनेगा बिजनेस होटल। परिवहन विभाग की नियमवाली में संशोधन। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के ढांचे में पद सृजन को मंजूरी। ग्राम पंचायत अधिकारियों के ऊधम सिंह नगर में बढ़ाए पद। वित्त विभाग में केश मैनेजमेंट सेल बनाया गया, 11 पदों को मंजूरी। अफोर्डबल, हाउसिंग और खेल गतिविधियों को लाने के लिए अब नई नियमावली की मंजूरी। मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम को मंजूरी, अब मानक हुए तय, नशा मुक्ति केंद्र पर नकेल कसी जाएगी।

Related posts

Actress Karishma Kapoor Rishikesh : बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ऋषिकेश की प्राकृतिक सुंदरता में लीन हुईं

admin

ऋषिकेश से चारधाम तक डबल लेन का रास्ता साफ, धार्मिक और सुरक्षा की दृष्टि से राह बनेगी आसान

admin

उत्तराखंड में तीन महीनों तक अधिकारियों को विशेष परिस्थितियों में ही मिल सकेगी छुट्टी

admin

Leave a Comment