अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस भूकंप के झटके अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान और भारत में भी लगे । हालांकि भारत और पाकिस्तान में भूकंप का कोई असर नहीं हुआ लेकिन अफगानिस्तान जानमाल के साथ बड़ा नुकसान हुआ है।
रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप से पूर्वी अफगानिस्तान में भारी तबाही मची है। अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, तो 2500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
अफगान के नांगरहार जन स्वास्थ्य विभाग ने प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने भी भूकंप की पुष्टि की है। रहीमी का कहना है कि भूकंप के तेज झटकों से कई घर धराशायी हो गए। शुरुआत में 9 लोगों की मौत और 15 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। मगर, अब 800 लोगों की मौत हो गई है और 2,500 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
भूकंप का असर दिल्ली एनसीआर तक देखने को मिला। आधी रात को अचानक धरती हिलने से कई लोग अपने घरों से निकालकर बाहर भागे। लोगों में दहशत का माहौल था। हालांकि, अफगानिस्तान की तुलना में दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके हल्के थे, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।

