दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार शाम को तेज रफ्तार से जा रही बस अचानक ट्रैक बदलते हुए पलट गई। एक्सप्रेस वे के एयरबस रेस्टोरेंट के पास ग्रिल को तोड़कर रोडवेज बस एक्सप्रेसवे से 25 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई है।
घायलों को गाजियाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सामने आया है कि बस के ड्राइवर की अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी और वह बेसुध हो गया था।
इसके बाद बीच बस असंतुलित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई सड़क से उतर कर गहराई में जाकर पलट गई। घटना गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब गाजियाबाद मसूरी थाना इलाके की है। यूपी परिवहन की मेरठ डिपो मेरठ से दिल्ली आने के लिए निकली थी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पहुंचने पर बस के ड्राइवर की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और वह बेसुध हो गया। इसके कारण बस अनियंत्रित हो गई।
इस बस हादसे में लगभग 20 यात्री घायल थे, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल और सर्वोदय अस्पताल भेज दिया गया। हादसे की जांच की जा रही है। घटना की तस्वीरों को भी जांच में शामिल किया गया है। हाल ही में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सिलेंडरों से भरे एक ट्रक को रॉन्ग साइड में करीब 4 किलोमीटर तक चलाने का भी मामला सामने आया था। यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
जैसे ही कंट्रोल रूम में बैठे व्यक्ति की नजर सीसीटीवी पर पड़ी तुरंत मौके पर मौजूद एनएचएआई के लोगों को सूचना दी गई। जिसके बाद पेट्रोलिंग गाड़ी ने पीछा किया और ट्रक के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मेरठ डिपो की रोडवेज बस मेरठ से दिल्ली के आनंद विहार जा रही थी। फिलहाल किसी मौत की सूचना नहीं है।