दिल्ली कंझावाला युवती मौत के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, पांचों आरोपी गिरफ्तार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
अपराध राष्ट्रीय

दिल्ली कंझावाला युवती मौत के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, पांचों आरोपी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी कंझावाला युवती की मौत के बाद पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा व्याप्त है। हालांकि इस घटना के पांचों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रविवार 1 जनवरी की सुबह 3:30 बजे दिल्ली के कंझावाला इलाके में हुई थी। इस मामले को लेकर आए राजधानी दिल्ली में सियासत भी खूब गरमाई रही। सोमवार देर शाम गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले में कठोर रवैया अपनाया । गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस केस की एक विस्तृत रिपोर्ट उन्हें तुरंत सौंपे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश में गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने को कहा गया है। दिल्ली में एक 20 वर्षीय लड़की की स्कूटी को कथित तौर पर एक कार ने टक्कर मारी और फिर कुछ किलोमीटर तक उसे घसीटते चले गए। इस दर्दनाक हादसे में लड़की की मौत हो गई। इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है। कंझावला कांड में सोमवार को युवती के शव का पोस्टमॉर्टम भी पूरा हो गया। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे ‘दुर्लभतम अपराध’ करार दिया और घटना के जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि इस अमानवीय अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है। इस घटना का चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि युवती के शव को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक घसीटा गया

Related posts

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अखिलेश और भाजपा के बीच ईवीएम मशीन को लेकर तकरार चरम पर

admin

दुखद हादसा: छत्तीसगढ़ में ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में टक्कर मारी, 7 बच्चों की मौत, सीएम ने जताया दुख

admin

फेमस टीवी कलाकार और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत घर में मृत पाए गए, पुलिस जांच में जुटी

admin

Leave a Comment