दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल एलजी पर जमकर बरसे, कहा- समय बलवान होता है, एक दिन हमारी भी केंद्र में सरकार आ सकती है - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल एलजी पर जमकर बरसे, कहा- समय बलवान होता है, एक दिन हमारी भी केंद्र में सरकार आ सकती है

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर जमकर बरसे। सीएम केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच के दिनों से टीचर्स के फिनलैंड में ट्रेनिंग को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार 17 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। हम टीचर्स को ट्रेनिंग लेने के लिए फिनलैंड भेजना चाहते हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, लेकिन एलजी विनय कुमार सक्सेना टीचरों को ट्रेनिंग के लिए जाने से रोक रहे हैं। वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं मानते। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि समय बलवान होता है एक दिन हमारी भी केंद्र में सरकार आ सकती है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है कि एक राज्य में चुनी हुई सरकार की चलनी चाहिए या किसी एक व्यक्ति की चलनी चाहिए। मैं, एलजी साहब से मिलने गया था, आज मैं विस्तार से बताऊंगा कि क्या बात हुई? दुनिया में कुछ भी पर्मानेंट नहीं है. कोई यह सोचे कि आज हमारी सरकार है, हमेशा हमारी रहेगी, तो ऐसा नहीं है। केंद्र में उनकी सरकार है, उनके एलजी हैं। कल ऐसा भी हो सकता है कि केंद्र में हमारी सरकार हो, दिल्ली में हमारे एलजी हो…हो सकता है कि दिल्ली में कांग्रेस, बीजेपी या हमारी सरकार हो। हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारा एलजी ऐसे परेशान ना करे। हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारें बदलती रहती है। हमेशा किसी एक की सरकार नहीं हो सकती। ऐसा भी हो सकता है कि कल को दिल्ली में हमारी सरकार न हो। और ऐसा भी हो सकता है कि कल को केन्द्र में हमारी सरकार हो और दिल्ली में हमारे एलजी हो। तो ऐसा नहीं करना चाहिये कि हम सरकारों को काम ही न करने दें। जितनी अच्छी शिक्षा मैंने हर्षिता और पुलकित (अपने दोनों बच्चों का नाम लेते हुये) को दी है, उतनी अच्छी शिक्षा दिल्ली के हर बच्चे को देना चाहता हूं। टीचर्स को मोटिवेट करने के लिए और कैपेसिटी बढ़ाने के लिए देश-विदेश बेस्ड ट्रेनिंग दिलवाई है।

Related posts

The Kerala story Banned : तमिलनाडु के बाद सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म द केरल स्टोरी को अपने पश्चिम बंगाल में बैन किया

admin

Budget 2025 LIVE : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण का लाइव प्रसारण

admin

फोन पर बात : पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी पहली शुभकामना, दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की 

admin

Leave a Comment