Delhi BJP Manifesto : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, कई बड़े एलान किए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Delhi BJP Manifesto : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, कई बड़े एलान किए



Delhi BJP Sankalp Patra: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र के पहले भाग को जारी करते हुए एलान किया कि वर्तमान सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होंगी। जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा।



बीजेपी की दिल्ली के लिए बड़ी घोषणाएं
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा। हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे। यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा।

  • महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा
  • गर्भवती महिला को 21 हजार रुपये
  • होली-दिवाली पर फ्री सिलैंडर
  • महिला सम्मान राशि 2500 रुपए हर महिला को दी जाएगी
  • गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी
  • मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।
  • होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।

Related posts

Bus Accident बाइक सवार को बचाने में यात्री बस सड़क पर पलटी, 11 यात्रियों की मौत,  कई घायल

admin

Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

admin

यह रहेंगी की आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment