Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब होंगे? इस सवाल से भारतीय निर्वाचन आयोग आज पर्दा उठा देगा। बता दें कि निर्वाचन आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने वाला है। चुनाव आयोग दोपहर दो बजे विज्ञान भवन दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीख का एलान करेगा।
कितने चरण में होंगे चुनाव?
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। बता दें कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। साथ ही एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं।