रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मसूरी पहुंचे, जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने किया स्वागत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मसूरी पहुंचे, जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने किया स्वागत


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दो-दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन ने पहले से ही विशेष तैयारी की थी।

स्वागत के बाद रक्षा मंत्री एमआई-17 हेलिकॉप्टर से मसूरी स्थित एलबीएस नेशनल एकेडमी (LBSNAA) के लिए रवाना हुए, जहां उनके कार्यक्रम तय हैं। बताया गया है कि वह मसूरी में अधिकारियों से मुलाकात और एकेडमी में आयोजित महत्वपूर्ण सत्र में शामिल होंगे।

रक्षा मंत्री का यह दौरा दो दिनों का है। शनिवार को वह देहरादून लौटकर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन उनकी मेजबानी में पूरी तरह सक्रिय है।

Related posts

पंतनगर से जयपुर के लिए शुरू हुई फ्लाइट, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने फीता काटकर किया रवाना

admin

सीएम धामी ने ‘आइडिया ग्रैंड चैलेंज’ के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का किया एलान

admin

मुख्यमंत्री कार्यालय में दो अधिकारियों की अपर सचिव के पद पर हुई तैनाती, शासनादेश जारी

admin

Leave a Comment