मध्य प्रदेश के सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज समेत कई परियोजनाओं का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया शिलान्यास - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज समेत कई परियोजनाओं का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया शिलान्यास

मध्य प्रदेश के सिंगरौली को सीएम शिवराज सिंह ने रविवार को विकास की कई सौगातें दी। कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम शिवराज ने सिंगरौली में एक मेडिकल कॉलेज और कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार विकास के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।हिंदी में उच्च शिक्षा की वकालत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ने तय किया कि राज्य में उच्च शिक्षा की पढ़ाई हिंदी में होगी। बकौल शिवराज, अंग्रेजी लाद दो ताकि बड़े लोगों के बच्चें बड़े पदों पर हों। अंग्रेजी कोई योग्यता का प्रमाण नहीं है, योग्यता किसी भी भाषा में हो सकती है।’हितग्राही महासम्मेलन’ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना के तहत गरीब परिवारों को ‘भूमि पट्टे’ बांटे। साथ ही सिंगरौली वासियों को 408 करोड़ के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमलावर रहे। उन्होंने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछता हूं जो देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि देश में नफरत है, देश में नफरत को कौन जन्म दे रहा है? देश में नफरत है कहकर भारत को बदनाम किया जा रहा है। आपको क्या हो गया है राहुल जी ?राजनाथ ने कहा, पहले हम युद्धक विमानों, मिसाइलों, युद्धपोतों और बमों सहित अन्य देशों से रक्षा क्षेत्र के लिए सब कुछ आयात करते थे, लेकिन अब हमने भारत में ही सब कुछ बनाने और निर्यात करके अन्य देशों को वापस करने का फैसला किया है। राजनाथ ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए आगे कहा कि आज 27,000 से अधिक परिवारों को मुख्यमंत्री शिवराज ने भूमि आंवटित किया है। अगर मुख्यमंत्री गरीबों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध नहीं होते तो ये काम नहीं होता। उन्होंने कहा, नेताओं ने प्रलोभन देकर जनता का समर्थन हासिल किया है। मगर बीजेपी जो कहती है, उसे करती है।

Related posts

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अब नया हाईटेक सिस्टम, देश में पहली बार लगाई जा रही ऐसी तकनीक

admin

BJP National President JP Nadda Tenure ब्रेकिंग : संशय खत्म, जेपी नड्डा के भाजपा अध्यक्ष के दूसरे कार्यकाल को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी हाईकमान का बड़ा फैसला

admin

कारगिल के 24 साल: आज पूरा देश विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दे रहा श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment