Viral video : विद्यार्थियों के साथ डांस-डांस : स्कूल में पढ़ाने पहुंची टीचर साड़ी पहनकर ही लगाने लगी "ठुमके", बच्चे भी करने लगे डांस, अभिभावक हुए नाराज, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Viral video : विद्यार्थियों के साथ डांस-डांस : स्कूल में पढ़ाने पहुंची टीचर साड़ी पहनकर ही लगाने लगी “ठुमके”, बच्चे भी करने लगे डांस, अभिभावक हुए नाराज, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

टीचर आमतौर पर बच्चों को पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन एक महिला क्लास के अंदर की साड़ी पहनकर डांस करने लगी। टीचर को डांस करते देख बच्चे भी झूमने लगे। ‌एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वीडियो में क्लासरूम के अंदर साड़ी पहने एक महिला टीचर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं, जिनके साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी थिरकते देखा जा सकता है। वीडियो में एक टीचर क्लासरूम (classroom) में भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) ‘पतली कमरिया मोरी’ (Patli Kamariya Mori) पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को कई यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Patli Kamariya Mori Bhojpuri song Teacher Students dance – dance video viral

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 300.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘ऐसा टीचर हमें बचपन में क्यों नहीं मिला। सोशल मीडिया पर इस टीचर को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि, ‘एक टीचर को इस तरह से क्लास में डांस करना शोभा नहीं देता है। हालांकि, वहीं कुछ लोगों ने वीडियो की तरीफ भी की है और इसे टीचर का निजी मामला बता रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस टीचर को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए।

Related posts

Himachal Pradesh heavy Rain हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद फिर फटा बादल, कई गाड़ियां मलबे में दब गई, सड़कें भी बह गई, घरों को भी नुकसान, वीडियो

admin

The Political Affairs Committee announces the second list 117 condidates of Aam Aadmi Party candidates for MCD Elections

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment