गुजरात के पोरबंदर में शनिवार रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के जवानों में आपस में ही टकराव हो गया। जिसके बाद एक जवान ने साथियों पर ही गोली मार दी। घटना में 2 जवानों की मौत हो गई है और 2 घायल हैं। पोरबंदर के डीएम ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर CRPF जवान की ड्यूटी लगाई गई थी। किसी बात को लेकर उनके बीच झड़प हो गई। जिसके बाद जवानों के बीच फायरिंग हुई। घटना में दो जवान घायल भी हुए हैं। पोरबंदर के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एम. शर्मा ने कहा कि ये जवान मणिपुर की सीआरपीएफ बटालियन से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि इन जवानों को अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने यहां भेजा था। पोरबंदर जिले में पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा।
previous post