IPL 16 2023 Full Shedule Release अगले महीने शुरू होगा क्रिकेट का धूम धड़ाका : आईपीएल मैचों के लिए बीसीसीआई ने जारी की डेट शीट, टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया, देखिए पूरा शेड्यूल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

IPL 16 2023 Full Shedule Release अगले महीने शुरू होगा क्रिकेट का धूम धड़ाका : आईपीएल मैचों के लिए बीसीसीआई ने जारी की डेट शीट, टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया, देखिए पूरा शेड्यूल

जो खेल प्रेमी आईपीएल मैचों को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है। ‌ इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल साल 2023 के लिए शुक्रवार 17 फरवरी को16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। पिछली बार गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। वह पहली बार आईपीएल में खेला था। हार्दिक की कप्तानी में टीम ने पहले ही प्रयास में आईपीएल का टाइटल हासिल किया।

बता दें कि आईपीएल मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगी। एक अप्रैल को डबल हेडर खेला जाएगा। तीन सीजन बाद टूर्नामेंट का आयोजन होम और अवे फॉर्मेट में होगा। यानी टीम एक मैच घरेलू मैदान और दूसरा मैच दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर खेलेगी। एक टीम 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी और 7 मैच बाहर खेलेगी। लीग स्टेज का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा। 52 दिन तक चलने वाले इस सीजन का खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। लीग स्टेज के मुकाबले 12 स्थान पर खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को क्रमशः धर्मशाला और गुवाहाटी में दो-दो घरेलू मैच खेलने हैं। टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं। ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, गुजरात टाइटंस को रखा गया है।

अगले महीने शुरू होगा क्रिकेट का धूम धड़ाका : आईपीएल मैचों के लिए बीसीसीआई ने जारी की डेट शीट, टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया, देखिए पूरा शेड्यूल

Related posts

नेशनल एंटी-टेररिज्म डे : आतंकवाद ने देश को कई बार चोट पहुंचाई, इस दिवस को मनाने की ऐसे हुई  शुरुआत

admin

Maharashtra Jharkhand Exit Poll महाराष्ट्र और झारखंड में जानिए किसकी बनेगी सरकार, क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

admin

India Economy GST Collection Hike : केंद्र सरकार ने अप्रैल महीने में जीएसटी में रिकॉर्ड तोड़ कमाए, 1.87 लाख करोड़ रुपए जुटाए

admin

Leave a Comment