मुंबई में चल रही इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की मीटिंग में विपक्षी दलों की मीटिंग में कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। विपक्षी दलों ने आगे की रणनीति पर काम करने के लिए 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई। इसी के साथ दो दिवसीय बैठक खत्म हो गई है।
INDIA गठबंधन की 13 मेंबर की Coordination Committee इस प्रकार है—
1. KC वेणुगोपाल, कांग्रेस
2.शरद पवार, NCP
3. MK स्टालिन, DMK
4. संजय राउत, शिव सेना(UBT)
5. तेजस्वी यादव, RJD
6. अभिषेक बनर्जी , TMC
7. @raghav_chadha , AAP
8. जावेद अली खान (SP)
9. लल्लन सिंह, JDU
10. हेमंत सोरेन, JMM
11. डी राजा, CPI
12. उमर अब्दुल्लाह, NC
13. महबूबा मुफ़्ती, PDP
इसके अलावा विपक्ष की मीटिंग से देशभर में मिलकर चुनाव लड़ने और एक साथ प्रचार करने की बात कही गई है। INDIA गठबंधन की तरफ से जानकारी दी गई है कि उनके कैंपेन की थीम होगी- ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा भारत’। लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर इंडिया गठबंधन की तरफ से कहा गया है कि इस पर जल्द चर्चा की जाएगी। INDIA गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग के विषय पर कहा कि विभिन्न राज्यों में जल्द से जल्द सीट शेयरिंग अरेंजमेंट पर काम शुरू किया जाएगा। हम जल्द से जल्द देश के विभिन्न हिस्सों में जनता से जुड़े मुद्दों पर रैलियां करेंगे।
कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा — आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस) के दलों का प्रस्ताव।
हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
हम, INDIA के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं।
हम, INDIA के सभी दल, विभिन्न भाषाओं में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA” थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं।
जुड़ेगा भारत
जीतेगा INDIA!