नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के प्रमुख कोनराड संगमा (Conrad Sangma) ने मंगलवार को मेघालय के मुख्यमंत्री (Meghalaya CM) के रूप में शपथ ली। साथ ही प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने शिलांग में मेघालय के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 59 में से 26 सीट पर अपनी पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के बाद NPP प्रमुख संगमा ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और अन्य लोग शामिल हुए। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने संगमा को शपथ दिलाई। वहीं नागालैंड में भी आज ही शपथग्रहण समारोह है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
previous post