Congress Posts AI video PM Modi : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस ने पीएम मोदी का रेड कार्पेट पर चाय बेचने का एआई वीडियो पोस्ट किया, भाजपा ने शर्मनाक कहा, वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Congress Posts AI video PM Modi : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस ने पीएम मोदी का रेड कार्पेट पर चाय बेचने का एआई वीडियो पोस्ट किया, भाजपा ने शर्मनाक कहा, वीडियो

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्तापक्ष के द्वारा विपक्ष की मांग स्वीकार करने के बाद अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर PM मोदी का रेड कार्पेट पर चाय बेचने का एक वीडियो पोस्ट किया है।

कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। इसमें PM को चायवाला दिखाया गया है। उनके हाथ में चाय की केतली है। दूसरे हाथ में ग्लास है।वीडियो में मोदी‌ को जोर-जोर से ‘चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए’ बोलते दिखाया गया गया है। AI वीडियो में PM रेड कारपेट पर चल रहे हैं। उनके पीछे भारत सहित कई देशों के झंडे लगे हैं। इनमें भाजपा का भी झंडा है। इस AI वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने पोस्ट किया है।



रागिनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘अब ई कौन किया बे। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, ‘नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

Related posts

Onion Price Hike : प्याज के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र का बड़ा एक्शन, तत्काल प्रभाव से लिया बड़ा फैसला

admin

(जनसभा कल): पीएम मोदी के आगमन से पहले देहरादून को दुल्हन की तरह सजाया, कटआउट-पोस्टर और झंडों से पटा पूरा शहर

admin

First Corona Guidelines release 2022 : देश में कोरोना को लेकर केंद्र ने पहली गाइडलाइन जारी की, उत्तराखंड में भी एडवाइजरी जारी, यूपी में पुलिस कर्मियों के लिए मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, हिमाचल में प्रिकॉश्नरी डोज का लगेगा फ्री कैंप

admin

Leave a Comment