UP Congress President : कांग्रेस हाईकमान ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को तत्काल प्रभाव से हटाया, अजय राय को फिर कमान, रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी दी बड़ी जिम्मेदारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

UP Congress President : कांग्रेस हाईकमान ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को तत्काल प्रभाव से हटाया, अजय राय को फिर कमान, रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी दी बड़ी जिम्मेदारी

 

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार 17 अगस्त को अचानक बड़ा फैसला करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी हटा दिया है। खबरी के स्थान पर पार्टी हाई कमान ने फिर से अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। 

इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं मुकुल वासनिक को गुजरात के प्रभारी महासचिव बनाया गया है। कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को जय प्रकाश अग्रवाल की जगह मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रघु शर्मा की जगह मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया हैं।गौरतलब है कि हाल ही में सुरजेवाला को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया।

दलित समुदाय से आने वाले खाबरी को हटाकर अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। राय भूमिहार जाति से आते हैं और वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया है। पिछले साल के आखिर में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद रघु शर्मा ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था। वासनिक कांग्रेस के बड़े दलित चेहरों में शुमार किए जाते हैं।

Related posts

भयावह मंजर : पहलगाम हमले का खौफनाक लाइव वीडियो, मैदान में बैठे निहत्थे सैलानियों पर आतंकियों ने गोलियां बरसाईं, वीडियो, पीएम मोदी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

लंबे समय से रिक्त चल रहे इस पद पर केंद्र सरकार ने बजट से तीन दिन पहले ही कर दी नियुक्ति

admin

Leave a Comment