(Himachal Pradesh assembly election): हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी-अपनी चुनावी घोषणाएं और विकास के वादों को जनता के सामने बताना शुरू कर दिया है। बात करेंगे पहले सत्तारूढ़ भाजपा की। इसी महीने 21 अगस्त रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने शिमला आए थे। यहां पर जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत तमाम भाजपा नेताओं विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट कर गए। उसी के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल की तमाम विकास योजनाओं को बताने के लिए राज्य में तूफानी दौरे शुरू कर दिए । अगले महीने पीएम मोदी भी हिमाचल प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। भाजपा की तैयारियों के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी अपने-अपने चुनावी वायदे जनता के सामने घोषणा कर रहे हैं। कल यानी 31 अगस्त को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राज्य में बड़ा एलान करने वाले हैं। जहां आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपना विकास कार्यों को गिनाने में लगी हुई हैं वहीं कांग्रेस राज्य की सत्ता पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। बुधवार को शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा करने जा रही है। कांग्रेस द्वारा 10 गारंटियों को घोषणा राजीव भवन शिमला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी प्रभारी राजीव शुक्ला सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा करेंगे । वहीं बुधवार 31 अगस्त को ही आम आदमी पार्टी के नेता पालमपुर में चुनावी घोषणा करने जा रहे हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत पालमपुर में आम आदमी पार्टी की तरफ से हिमाचल प्रदेश को चौथी गारंटी देंगे। बता दें कि इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश में कई दौरे कर चुके हैं। यहां पर केजरीवाल ने चिकित्सा और स्वास्थ्य समेत तमाम घोषणाएं कर चुके हैं।
यूपी में सपा के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा नेताओं ने इस प्रकार दी प्रतिक्रियाएं