यहां देखें वीडियो 👇
कुर्सी पर बैठने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान मंत्री 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आपस में ही भिढ़ गए। बता दें कि गणतंत्र दिवस पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। दिल्ली के राजपथ से लेकर उत्तर पदेश की राजधानी लखनऊ तक गणतंत्र दिवस समारोह की धूम रही। लखनऊ अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा फहराया। उसके बाद सीएम योगी लखनऊ विधानसभा में आयोजित 26 जनवरी की परेड में दौरान पहुंचे। यहां मंच पर उनके साथ पीछे से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा भी थे। मंच पर लगाई गई कुर्सियों के पास योगी सरकार के मौजूदा अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश अंसारी भी खड़े थे। पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी पर बैठ गए। उसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बगल वाली कुर्सी पर बैठे। बृजेश पाठक की बगल वाली सीट पर बैठने के लिए पहले से ही योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी तैयार थे।
लेकिन पूर्व मंत्री मोहसिन रजा दौड़कर आए दानिश आजाद अंसारी को हाथ पकड़कर दूर कर दिया। और खुद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वाली बगल वाली कुर्सी पर बैठ गए। कुर्सी पर बैठने के बाद पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने मंत्री दानिश आजाद अंसारी को बगल वाली कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। मोहसिन रजा के इस बर्ताव पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी के चेहरे पर मायूसी देखी गई। बता दें कि साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के बाद योगी सरकार में पूर्व मंत्री मोहसीन रजा मंत्री को हटाकर दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का पद दिया गया है। दानिश अंसारी पसमंदा मुस्लिम समाज से आते हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।