उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, “देश के अंदर दो नमूने हैं।”
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का सोमवार को दूसरा दिन रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप मामले में विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, “विभोर राणा को लाइसेंस समाजवादी पार्टी ने जारी किया था। आलोक सिपाही (इस मामले में आरोपी) और अखिलेश यादव के उपहार देते हुए वीडियो वायरल हुए थे। हमने एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है और हमारी कार्रवाई अभी भी जारी है। हमने अब तक 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मैं आपकी पीड़ा समझता हूं। क्योंकि जब सरकार की कार्रवाई अंतिम चरण में पहुंचेगी, तो आप में से कई लोग फातिहा पढ़ने जाएंगे। हम आपको ऐसी स्थिति में भी नहीं छोड़ेंगे जहां आप फातिहा पढ़ सकें। हम ऐसी कार्रवाई करेंगे। राज्य के कानून एवं व्यवस्था आईजी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया है। हमारी कार्रवाई पूरे राज्य में लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी माफिया के खिलाफ कार्रवाई कैसे की जानी चाहिए, इससे भली-भांति परिचित है और हम उनकी घबराहट को समझ सकते हैं।”शीतकालीन सत्र के दौरान बोलते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “देश के अंदर दो नमूने हैं। एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में। देश में कोई भी चर्चा होते ही वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं, और मुझे लगता है कि आपके ‘बबुआ’ के साथ भी यही हो रहा है। वे भी इंग्लैंड की यात्रा के लिए फिर से देश छोड़ देंगे, और आप लोग यहां शोर मचाते रहेंगे।”
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
X पर एक पोस्ट में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, “आत्म-स्वीकृति! किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहाँ तक पहुँच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लाँघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं। कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा :

