साल 2017 में उत्तर प्रदेश की पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ 2 जून, गुरुवार को हिंदी फिल्म देखने जा रहे हैं। इसके लिए लखनऊ स्थित लोक भवन में पूरी तैयारी हो गई है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज देश के सिनेमाघरों में शुक्रवार 3 जून से रिलीज हो रही है। रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को सीएम योगी और उनकी मंत्रिमंडल की टीम 2 जून को अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ देखेंगे। लोकभवन में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी।
बता दें कि योगी सरकार पृथ्वीराज को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने यह तैयारी कर रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मिस वर्ल्ड चुकी मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद ने अहम भूमिका निभाई है। मानुषी छिल्लर की यह पहली फिल्म है। बता दें कि अभी कुछ समय पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।