यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी जंग पूरे जोरों पर है। दोनों पार्टियों नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ताबड़तोड़ तीन चुनावी जनसभाएं की। पहले अयोध्या में दूसरी बहराइच में और तीसरी शाम को बाराबंकी में जनता को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने अखिलेश यादव को दंगेश बताते हुए कहा कि सपा माफिया और आतंकियों को संरक्षण देती है। सीएम योगी ने कहा, ‘अब यूपी में कोई दंगा या कर्फ्यू नहीं लगता। सपा ने आतंकियों और माफिया को संरक्षण दिया। उन्होंने कहा आपने रामायण में ‘लंकेश’ के बारे में सुना होगा। इसी तरह सपा को ‘दंगेश’ कहना चाहिए ।