उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए ग्रेडिंग व्यवस्था लागू कर दी है। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च शिक्षा विभाग की बैठक के बाद यह निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी के इस नए फैसले के बाद प्रदेश में बीए, बीएससी और बीकॉम के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ उनका तनाव भी कम होगा। यह व्यवस्था यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में लागू होगी। आपको बता दें कि यह ग्रेडिंग व्यवस्था 10 पॉइंट की होगी। हर लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा का पास 33% ही रहेगा। आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का और यूनिवर्सिटी की परीक्षा 75 अंक की होगी। पास होने के लिए 33% अंक जरूरी हैं।