उत्तर प्रदेश के लोगों को 3 दिन बाद यानी 14 जुलाई को एक और एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने जा रही है। देश में सबसे कम समय में बनने वाला ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे’ अब रफ्तार भरने के लिए तैयार है। पिछले कई दिनों से इसके उद्घाटन की तैयारियां चल रही थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस की तैयारियों का जायजा लेने आज जालौन पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। यहां पर अधिकारियों के साथ सीएम योगी ने एक्सप्रेस वे की तैयारियों को लेकर एक मीटिंग भी की। ‘मीटिंग के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लगभग पूरा बनकर तैयार हो चुका है। सीएम ने कहा कि जो थोड़ा बहुत बचा है वह 14 जुलाई तक पूरा हो जाएगा, योगी ने कहा कि 16 जुलाई, गुरुवार को जालौन में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं’। यह एक्सप्रेसवे सीधे दिल्ली को जोड़ेगा। बुंदेलखंड के लोगों को अब दिल्ली और लखनऊ आना जाना आसान हो जाएगा। यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, जालौन, औरैया होते हुए इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा, आगरा से नोएडा जाने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर कनेक्ट हो जाएगा। बता दें कि 29 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था। यह 28 महीने में बनकर तैयार हुआ है। करीब 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा, लेकिन फिलहाल 4 लेन है। अभी उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे रफ्तार भर रहे हैं। अब 16 जुलाई से बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी चालू हो जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद से बलिया तक गंगा एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का भी तेजी से काम चल रहा है, यह दोनों साल 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।