Prayagraj MahaKumbh Accident प्रयागराज के महाकुंभ हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को सीएम योगी ने आर्थिक सहायता देने का किया एलान, भगदड़ में मरने वालों की संख्या 30 हुई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

Prayagraj MahaKumbh Accident प्रयागराज के महाकुंभ हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को सीएम योगी ने आर्थिक सहायता देने का किया एलान, भगदड़ में मरने वालों की संख्या 30 हुई


प्रयागराज में महाकुंभ में हुए हादसे में प्रशासन ने 30 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है। मंगलवार रात मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मच गई थी। हादस संगम तट के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया। देर शाम तक महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि भगदड़ में 90 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी के आदेश के अनुसार, कुम्भ हादसे की ज्यूडिशियल इंक्वायरी होगी, जिसके लिए पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर दी है। कमेटी में वीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह शामिल किए गए हैं। हादसे की तह तक जाने के लिए पुलिस भी जांच करेगी।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद का एलान किया है। सीएम योगी ने सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से अपील की है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे की सभी ट्रेनें प्रयागराज के लिए यथावत संचालित हो रही हैं, कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई है। वहीं, हादसे की जानकारी के लिए सरकार के मृख्य सचिव और डीजीपी गुरुवार को प्रयागराज जाएंगे। वहां वे हादसे की पूरी जानकारी लेंगे और सीएम योगी को रिपोर्ट देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ हादसे के बाद गुरुवार के दिल्ली दौरे को स्थगित कर दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सीएम योगी को दिल्ली जाना था। हालांकि, अभी प्रयागराज में स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अभी भी प्रयागराज में मौजूद हैं। वहीं, प्रयागराज पहुंचने की होड़ भी मची है। ऐसे में व्यवस्था पर सीएम योगी की पैनी नजर है। इसको लेकर उन्होंने दिल्ली दौरे को स्थगित करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित वापसी के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह अलर्ट है। श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त सहायता दल तैनात किए गए हैं।

Related posts

देश के प्रसिद्ध आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राजू श्रीवास्तव को अनोखे अंदाज में दी श्रद्धांजलि, दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार, देखें आखिरी विदाई की तस्वीरें

Chandrayaan-3 ISRO Rover VIDEO : इसरो ने जारी किया रोवर के बाहर आने का अद्भुत वीडियो 

admin

यूपी के पूर्व मंत्री और बाहुबली हरीशंकर तिवारी के दोनों बेटे सपा में शामिल, अखिलेश ने कहा अब हम मजबूत हुए

admin

Leave a Comment