सीएम योगी ने छह जिलों के डीएम भी बदले, कई प्रतीक्षारत में भी किए गए, इन्हें मिली नई तैनाती - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 23, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने छह जिलों के डीएम भी बदले, कई प्रतीक्षारत में भी किए गए, इन्हें मिली नई तैनाती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 6 जिलों के जिलाधिकारियों के भी ट्रांसफर कर दिए हैं। कुल मिलाकर 14 आईपीएस और 6 आईएएस के ट्रांसफर किए गए हैं। कई प्रतीक्षारत में भी किए गए हैं। बता दें कि अपने दूसरे कार्यकाल में सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी ने यह पहला प्रशासनिक फेरबदल किया है। इन तबादलों के साथ मुख्यमंत्री ने संदेश दिया है कि भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर इनके खिलाफ कुछ भी शिकायत आती है तो तत्काल प्रभाव से एक्शन होगा। आज इन आईएएस अधिकारियों के किए गए हैं ट्रांसफर। सिद्धार्थ नगर के डीएम दीपक मीणा को मेरठ व संभल के जिलाधिकारी संजीव रंजन को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया है। नगर नगर आयुक्त मेरठ मनीष बंसल को डीएम संभल के पद पर भेजा गया है। देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। कानपुर देहात के जिलाधिकारी जेपी सिंह को देवरिया का डीएम बनाया गया है। नेहा जैन डीएम कानपुर देहात होंगी।जिलाधिकारी मेरठ बालाजी प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं। विशेष सचिव आवास माला श्रीवास्तव को जिलाधिकारी रायबरेली बनाया गया है। जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं। प्रतिनियुक्ति से लौटे बलकार सिंह को एमडी जल निगम (ग्रामीण) बनाया गया है। अनुराग यादव को सचिव नगर विकास से हटाकर सचिव कृषि की जिम्मेदारी दी गई है। समीर वर्मा सचिव लोक निर्माण को हटाकर सचिव समाज कल्याण बनाया गया है।सुरेश चंद्रा से अपर मुख्य सचिव नियोजन व कार्यक्रम क्रियान्वयन का चार्ज ले लिया गया है। चंद्रा अपर मुख्य सचिव श्रम बने रहेंगे। खास बात यह है कि सरकार ने ये तबादले आधिकारिक रूप से जारी नहीं किए हैं। हालांकि जिलों व स्थानांतरित अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की है।

Related posts

Prayagraj MahaKumbh Accident प्रयागराज के महाकुंभ हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को सीएम योगी ने आर्थिक सहायता देने का किया एलान, भगदड़ में मरने वालों की संख्या 30 हुई

admin

CM Yogi Adityanath BIG Statement Gyanvapi VIDEO : हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बीच में ही सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- “ज्ञानवापी को मस्जिद मत कहिए नहीं तो विवाद हो जाएगा”

admin

भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव पहली बार मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेने पहुंचीं

admin

Leave a Comment