Shimla MC Election सीएम सुखविंदर की टीम तैयार : शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक, स्क्रीनिंग और प्रचार कमेटी नियुक्त की, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 23, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Shimla MC Election सीएम सुखविंदर की टीम तैयार : शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक, स्क्रीनिंग और प्रचार कमेटी नियुक्त की, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी



शिमला नगर निगम के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए सुखविंदर सरकार ने कमर कस ली है। नगर निगम चुनाव के लिए 2 मई को वोटिंग की जाएगी । वहीं 4 मई को सुबह 10 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी और उसी दिन है शाम को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही शिमला नगर निगम के क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो चुकी है जो 6 मई तक जारी रहेगी। गुरुवार, 6 अप्रैल को हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला नगर निगम चुनाव के लिए राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल बिट्टू को इन चुनावों के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पूरे चुनाव का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा नगर निगम शिमला चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को बनाया गया है। इस कमेटी में विनय कुमार, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह, आशीष बुटेल और हरीश जनारथा सदस्य के रूप में काम करेंगे।

प्रचार कमेटी के अध्यक्ष की कमान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को सौंपी गई है। इस कमेटी में समन्वयक स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल होंगे। विधायक नंदलाल, मोहनलाल, अजय सोलंकी और विनोद सुल्तानपुरी इस कमेटी में सदस्य के तौर पर काम करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस नेता नरेंद्र कटारिया, रजनीश किमटा, दयाल प्यारी और हरदीप सिंह बाबा को भी इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की कमान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को दी गई है। इस कमेटी के समन्वयक सुजानपुर से विधायक राजिंदर राणा होंगे। इस कमेटी में महेश्वर चौहान, संजय अवस्थी, रघुबीर सिंह बाली, इंद्र दत्त लखनपाल, देवेंद्र बुशहरी, राम कुमार, सुरेश कुमार, अमित पाल सिंह, राजेश शर्मा, सुनील शर्मा बिट्टू, अमित नंदा और रितेश कपरेट को सदस्य तौर पर शामिल किया गया है। समन्वय कमेटी की कमान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को सौंपी गई है. समन्वय कमेटी में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, आशा कुमारी, सुधीर शर्मा, कुलदीप कुमार, विधायक कुलदीप सिंह राठौर और किशोरी लाल को सदस्य बनाया गया है। मीडिया और सोशल मीडिया कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कमेटी में नरेश चौहान, सुशांत कपरेट, अनीता वर्मा और किरण धांटा को शामिल किया गया है। चुनाव नियंत्रण कक्ष के लिए यशवंत छाजटा को प्रभारी और सौरव चौहान को सह प्रभारी बनाया गया है।

Related posts

संसद पर हमले के 20 साल, जांबाज सुरक्षाबलों ने अपना बलिदान देकर लोकतंत्र की लाज और मंत्रियों सांसदों की बचाई थी जान

admin

एससी-एसटी को प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार महीने बाद सुनाया महत्वपूर्ण फैसला, जानिए अदालत ने क्या कहा

admin

(Himachal Pradesh BJP 4 former MLA 6 years suspend) कड़ा एक्शन : हिमाचल प्रदेश में टिकट न मिलने पर बागी हुए भाजपा के 4 पूर्व विधायकों को हाईकमान ने दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए सस्पेंड

admin

Leave a Comment