CM Pushkar Singh Dhami Rudraprayag Visit : रुद्रप्रयाग में सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात - Daily Lok Manch
February 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

CM Pushkar Singh Dhami Rudraprayag Visit : रुद्रप्रयाग में सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में जल्द सख्त भू-कानून लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर मातृशक्ति की आजीविका को सुधारा जाएगा। साथ ही उन्होंने केदारनाथ के वैकल्पिक मार्ग के रूप में त्रियुगीनारायण-तोषी-गरुड़चट्टी मार्ग की स्वीकृति दी। वहीं, सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने जनपद रुद्रप्रयाग के विकास के लिए 195 करोड़, 75 लाख, 16 हजार की 141 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

सीएम धामी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट एकस पर देते हुए लिखा कि बाबा केदार की पवित्र भूमि जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में आयोजित “लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान” कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में पहुँची मातृशक्ति को संबोधित किया। इस दौरान लगभग ₹200 करोड़ के लागत की 141 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया साथ ही मातृशक्ति द्वारा लगाए गए विभिन्न हस्त निर्मित उत्पादों के स्टालों का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

इस अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उनका आशीष प्राप्त किया। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव जैसी योजनाएं गेम चेंजर साबित हो रही हैं। हाउस ऑफ़ हिमालयाज़ के माध्यम से महिलाओं के बनाए उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के साथ-साथ उन्हें नए बाजारों तक पहुँचाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

रुद्रप्रयाग जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। कुछ लोग केदारनाथ की जनता को भ्रामक जानकारी देकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमें ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है। हमारा लक्ष्य जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास की राह पर निरंतर अग्रसर होना है।

Related posts

ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने पिता के साथ बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए

admin

Uttarakhand nikay chunav Daily Lokmanch : उत्तराखंड निकाय चुनाव में 65 फीसदी वोटिंग, मत पेटियों में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 25 जनवरी को आएंगे चुनाव परिणाम

admin

Bus accident : दुखद हादसा : उत्तराखंड में बाल दिवस पर पिकनिक गई स्कूली बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में छात्रा, शिक्षिका की मौत, कई छात्राएं घायल, सीएम धामी ने जताया शोक

admin

Leave a Comment