सीएम केजरीवाल ने नियुक्त किए आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष, इन्हें मिली जिम्मेदारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सीएम केजरीवाल ने नियुक्त किए आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष, इन्हें मिली जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। देहरादून में आज आयोजित पार्टी मुख्यालय में दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया समेत कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बाली इस बार काशीपुर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ‌पिछले दिनों उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की प्रदेश में संगठन समेत सभी इकाइयों को भंग कर दिया था। तभी से नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अटकलें शुरू थी। ‌अध्यक्ष पद की ताजपोशी के बाद पार्टी नए सिरे से संगठन और प्रकोष्ठों का गठन करेगी। बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपी थी। उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बताकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी प्रदेश में खाता भी नहीं खोल पाई। आप के मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल कोठियाल भी अपनी जमानत नहीं बचा सके। वह उत्‍तरकाशी जनपद की गंगोत्री सीट से चुनाव लड़े थे । 

Uttrakhand aam aadami party state president Deepak Bali

Related posts

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.4 मापी गई

admin

Republic Day : गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान मिला

admin

बस दुर्घटना स्थल पौड़ी के सिमड़ी पहुंचे सीएम धामी, मृतक के परिजनों को किया मुआवजे का एलान, दशहरे के सभी कार्यक्रम किए रद

admin

Leave a Comment