उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार, 15 अप्रैल को राजधानी देहरादून में स्थित क्षेत्र टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे । यहां उन्होंने महादेव की पूजा अर्चना की और भगवान से चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले वह टपकेश्वर महादेव के दर पर आए हैं। उन्होंने इस बात की कामना की है कि चारधाम यात्रा बिना किसी विघ्न और बाधा के संचालित हो। साथ ही उन्होंने टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर भोले बाबा से प्रार्थना की है कि चारधाम में आने वाले यात्रियों की यात्रा सुखद हो।