दिल्ली चार दिवसीय दौरे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में बुधवार शाम को राजधानी देहरादून पहुंचे। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। देहरादून पहुंचने पर सीएम धामी ने मीडिया कर्मियों से जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं।
पीएम से मुलाकात कर उन सभी परियोजनाओं की स्थिति से उनको अवगत कराया गया है। इन परियोजनाओं में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन, केदारनाथ का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ का मास्टर प्लान के साथ तमाम अन्य प्रोजेक्ट शामिल है। सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में सौंग बांध, अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर समेत अन्य प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए पीएम से अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन लिया और प्रदेश संगठन की स्थिति के साथ ही सरकार के बारे में भी चर्चा की गई। ये चार दिवसीय दिल्ली दौरा, महाजनसंपर्क अभियान के तहत था, जो पार्टी की ओर से एक महीने तक देशभर में चलाया गया।