उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार,29 जुलाई को राजधानी देहरादून स्थित अपने सरकारी आवास पर ‘बोधिसत्व विचार श्रृंखला एक नई सोच नई पहल’ पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने इसकी जानकारी उत्तर भी साझा करते हुए लिखा- मुख्य सेवक सदन में “उत्तराखण्ड @ 25 बोधिसत्व विचार श्रृंखला एक नई सोच-एक नई पहल” पुस्तक का विमोचन किया। प्रदेश के समग्र विकास हेतु पिछले एक वर्ष में बोधिसत्व विचार श्रृंखला के तहत आयोजित विभिन्न विषयों पर आधारित 12 सत्रों में वैज्ञानिकों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त विचारों का संकलन इस पुस्तक में किया गया है।
बोधिसत्व विचार श्रृंखला के माध्यम से राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान की राह आसान बनाने का कार्य किया गया है। हमारी डबल इंजन सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित करने हेतु संकल्पित है। इस अवसर पर हेस्को के संस्थापक पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी जी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
next post