सावन का महीना चल रहा है। सावन का महीना भगवान शिव जी का माना जाता है। इसी महीने शिवभक्त उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर कांवड़ लेने भी आते हैं। उत्तराखंड की धामी सरकार कांवड़ लेने वाले भक्तों के लिए खास तैयारी करती है। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे।
सीएम धामी ने हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंचे कांवड़ियों के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही सीएम धामी ने फूलों की माला पहनाकर कांवड़ियों का स्वागत सम्मान भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कांवड़िए शिव का स्वरूप होते हैं। उनमें हम भगवान शिव को देखते हैं। सीएम धामी ने कहा कांवड़ मेले में भी इस रिकॉर्ड तोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है। सीएम दामिनी ट्वीट करते हुए लिखा- आज हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ यात्रा हेतु पधारे शिवभक्तों का पाद-प्रक्षालन कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर सुरक्षित एवं सुगम कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया। देवभूमि उत्तराखण्ड में इस वर्ष भी पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारी संख्या में कांवड़ यात्रियों का आगमन होगा, जिनके भव्य स्वागत हेतु हम पूर्ण रूप से तैयार हैं।