उत्तरकाशी जिले के धराली में आई आपदा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हवाई निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि सीएम धामी 2 दिन उत्तरकाशी में कैंप करेंगे । आपदा की इस घड़ी में सीएम धामी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। धराली आपदा से भारी त्रासदी हुई है, जिसके बाद सेना के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर धराली आपदा पर जानकारी ली। पीएम मोदी धराली आपदा पर नजर बनाए हुए हैं और सीएम धामी से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से की बात:
पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा व बचाव-राहत कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य सरकार राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई है। वहीं प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं, ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
सीएम धामी ने प्रभावितों को दिया मदद का आश्वासन:
वहीं पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में नदी के बढ़े जलस्तर व आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि कहा कि उत्तरकाशी धराली उत्तरकाशी में सभी एजेंसियां, विभाग राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं। धराली में बीती रात 130 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं बाधित मार्गों को खोला जा रहा है । वहीं सीएम धामी ने प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।