सीएम धामी ने पत्रकारों के लिए की बड़ी घोषणाएं, पेंशन बढ़ाने के साथ आवास की भी दी सुविधा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 19, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सीएम धामी ने पत्रकारों के लिए की बड़ी घोषणाएं, पेंशन बढ़ाने के साथ आवास की भी दी सुविधा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश के पत्रकारों की पुरानी मांग को पूरा कर दिया। बता दें कि काफी समय से पत्रकार यूनियन पेंशन आवास को लेकर मांग करती चली आ रही थी। राजधानी देहरादून में रविवार को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के दूसरे प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों के लिए कई घोषणाएं की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह भी पत्रकारिता के छात्र रहे हैं और पत्रकारिता की बारीकियों से परिचित है। पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि निडर, निष्पक्ष पत्रकारिता का समाज में अहम योगदान रहता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार पेंशन की धनराशि 5 हजार से बढ़ाकर आठ हजार किए जाने की घोषणा की। इसके साथ सीएम धामी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों को पूर्व की भांति सूचना विभाग द्वारा आवास व्यवस्था किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन देवभूमि रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की स्मारिका का भी विमोचन किया।

Related posts

जहरीली शराब कांड : धामी सरकार का बड़ा एक्शन, चार पुलिसकर्मियों के बाद आबकारी विभाग के भी 9 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

admin

Bhagat Singh kosyari Come back Uttrakhand : उत्तराखंड लौटे पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मार्गदर्शक बनेंगे या सियासी पावर सेंटर ? शुरू हुई सियासी अटकलें

admin

यूक्रेन से पहला विमान भारत पहुंचा, छात्रों के चेहरों पर दिखाई दी खुशी, स्वागत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री के साथ सेल्फी भी ली

admin

Leave a Comment