Mann Ki Baat 2023 : पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सीएम धामी ने बच्चों के साथ सुना, प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर की चर्चा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Mann Ki Baat 2023 : पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सीएम धामी ने बच्चों के साथ सुना, प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल 2023 में पहला एपिसोड मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने मन की बात में कई विषय पर चर्चा की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 29 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के सभागार में संस्थान एवं समाज कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अधोईवाला के बच्चों के साथ पीएम की मन की बात सुनी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ई-कचरा के सही निस्तारण के लिए प्रधानमंत्री ने चिंता व्यक्त की है, ई-कचरे को एकत्रित कर उसकी री-साइकिलिंग के लिए ई-बेस टेक्नोलॉजी को हमें राज्य में बढ़ावा देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ई-कचरे के लिए रुड़की की एटेरो री-साइकिलिंग की ई-बेस टेक्नोलॉजी का जिक्र किया गया। उन्होंने रुड़की की एटेरो री-साइकिलिंग की ई-बेस टेक्नोलॉजी द्वारा ई-कचरे के लिए विकसित की गई तकनीक की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अधोईवाला के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत कर उनका हौसला भी बढ़ाया।पीएम मोदी की तरफ से देश को अपने विचार साझा करने वाले इस रेडियो कार्यक्रम (Mann Ki Baat 2023) का यह 97वां एपिसोड है. पीएम अक्सर मन की बात कार्यक्रम से लोगों को कई प्रेरणादायक कहानियों से अवगत कराते हैं।

Related posts

उत्तराखंड में भाजपा नए मुख्यमंत्री की तलाश में तो कांग्रेस हार के बाद कर रही मंथन

admin

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद सीएम धामी उत्साहित तो कांग्रेस ने कहा, भाजपा ने की धर्म के साथ सियासी मार्केटिंग

admin

सीएम धामी की उपस्थिति में लंदन में पोमा ग्रुप के साथ दो हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टर एमओयू साइन किया गया

admin

Leave a Comment