उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य के स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सौगात दी। सीएम धामी में राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 बेड के नए ब्लॉक का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सीसीबी, रुद्रप्रयाग सीसीबी और नैनीताल सीसीबी का उद्घाटन किया। हालांकि सीएम धामी के साथ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को भी शिलान्यास करना था। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से स्वास्थ्य मंत्री जोशीमठ में ही फंसे रहे। उन्होंने जोशीमठ से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को राजधानी देहरादून पहुंचे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया वर्चुअल माध्यम से जुड़े । आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तराखंड की विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। ऐसी परियोजनाओं को उदार हृदय से स्वीकृति देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी का आभार जताते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रांति का सूत्रपात किया है। हमारी सरकार ने राज्य में जन स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने का काम किया है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज चमोली जिले में स्थित मलारी बेस कैंप में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों से मुलाकात की। मांडविया ने जवानों का हालचाल जाना और उनकी दिक्कतों को सुना। वापसी के दौरान उन्हें खराब मौसम का सामना करना पड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए थे ।